वास्तुशास्त्र के अनुसार दूसरों के ऐसे 5 काम जिन्हें भूलकर भी अपने घर मे न करें अन्यथा होगी परेशानी

These 5 things of others that can get you in trouble

जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है, यदि आपको सफल होना है तो दूसरे व्यक्तियों के पांच काम आपको अपने घर से दूर ही रखने चाहिए। अक्सर जीवन में हम कुछ ऐसे काम करते हैं, जो कि हमें कतई भी नहीं करनी चाहिए। ऐसे काम हमें सिर्फ नुकसान ही पहुंचाते हैं। हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें घर में लाने से या करने से दुर्भाग्य आता है एवं हमारा कुछ गलत ही हो जाता है। गलत होने पर हम अपने भाग्य एवं ईश्वर को कोसने लगते हैं परंतु असल में गलती हमारी ही होती हैं, वास्तव में यह 5 काम हमें अपने घर से दूर ही रखना चाहिए अन्यथा कुछ भी अनर्थ हो सकता है।

वह पांच काम है जो हमें हमारे घर में नहीं करने चाहिए

हमें कभी भी दूसरे व्यक्तियों के कपड़े अपने घर में नहीं लाना चाहिए या नहीं रखने चाहिए। हिंदू धर्म व वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर में बीमारियां उत्पन्न होती हैं एवं नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हमारे घर में होता है, ऐसे वस्त्रों को हमें बाहर ही फेंक देना चाहिए।

दूसरों की नजर हमें अपने घर में कतई नहीं उतरवानी चाहिए। कई लोग आपके घर आकर आपसे अपनी नजर उतरवाते हैं, ऐसा करने से हमें बचना चाहिए, क्योंकि हिंदू धर्म एवं वास्तुशास्त्र के अनुसार यह करना कतई अनुचित माना गया है। उस व्यक्ति से निकली हुई नजर दोष या बीमारी आपके घर में प्रवेश कर सकती है, ऐसे में आपका बिजनेस या आपका परिवार किसी भी दुविधा में पड़ सकता है, इसलिए दूसरों की नजर उतारने के लिए आपको उन्हीं के घर जाना चाहिए।

किसी दूसरे व्यक्ति को अपना बाथरूम काम में नहीं लेने देना चाहिए, इससे आप किसी अनजान मुसीबत में पड़ सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति अनजाने में आपके घर अपने चप्पल या जूते भूल गया हो तो उन्हें तुरंत वापस करें या बाहर कर दें। किसी दूसरे के जूते-चप्पल घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश लाते हैं एवं वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में बीमारियां व झगड़े आदि हो सकते हैं।

दूसरे व्यक्ति के नाखून अपने घर पर नहीं काटने चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक उर्जा का वास होता है और सकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, इसलिए ऐसा करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp